*होली के दिन हादसों का जारी रहा सिलसिला, अस्पताल पहुंचे घायल🧑🏾🦽👨🏿🦼*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat .
*होली के दिन हादसों का जारी रहा सिलसिला, अस्पताल पहुंचे घायल🧑🏾🦽👨🏿🦼*
होली के दिन जिले में अलग-अलग क्षेत्र में हुए सड़क दुघर्टना में कई लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा विवाद व मारपीट की छिटपुट घटनाएं सामने आईं, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को शांत कराया।घुघली संवाद के अनुसार क्षेत्र के विशुनपुर गबडुआ गांव में सड़क के किनारे शुक्रवार को खड़े होकर आपस में बातचीत कर रही थीं। उसी दौरान तेज गति से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर तैरून निशा नाम की महिला को ठोकर मार दिया। इस हादसे में महिला घायल हो गई। घटना के बाद चालक बाइक लेकर फरार हो गया। ग्रामीण एंबुलेंस से घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल महिला की हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर घुघली पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। परतावल संवाद के अनुसार होली के दिन क्षेत्र में अलग-अलग हादसे में चार लोग घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए परतावल सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों जांच-पड़ताल व इलाज के बाद हालत खतरे से बाहर बताया। निचलौल संवाद के अनुसार होली के दिन चिटफुट हादसे ह जिसमें घायलों को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों घर भेज दिया। भिटौली संवाद के अनुसार भिटौली.
थाना क्षेत्र के भैंसा पल पर एक्सीडेंड हआ. जिसमें दो यवक
जिसमें घायलों को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों घर भेज दिया। भिटौली संवाद के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसा पुल पर एक्सीडेंड हुआ, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की सूचना पर भिटौली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
