*☝️👉परतावल व निचलौल बीडीओ को चेतावनी, ग्राम विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि👈*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat.
*☝️👉परतावल व निचलौल बीडीओ को चेतावनी, ग्राम विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि👈*
परतावल व निचलौल क्षेत्र में मनरेगा कार्यों का अनुश्रवण व अपने अधिनस्थ कर्मियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने पर परतावल बीडीओ श्वेता मिश्रा व निचलौल बीडीओ शमां सिंह को सीडीओ अनुराज जैन ने चेतावनी जारी किया है। इसके अलावा निचलौल चटिया गांव के ग्राम विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रसाद चौधरी की लापरवाही पर भर्त्सना करते हुए सीडीओ मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि दिया है। परतावल व निचलौल के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का एक-एक सप्ताह के मानदेय को अदेय कर दिया है। दोनों बीडीओ को सचेत किया है कि भविष्य में इस तरह के कृत्य की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। परतावल बीडीओ पिछले बीस फरवरी को भी सीडीओ से चेतावनी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री
कार्यालय के पत्र का संज्ञान लेकर सीडीओ ने आदेश निर्गत किया है।मिट्टी कार्य में केवल घास की हुई थी सफाई, हर दिन 99 मजदूर कर रहे थे कार्य
परतावल क्षेत्र के सोहसा बांसपार गांव में पिचरोड के किनारे मिट्टी कार्य में आनलाइन हाजिरी में फर्जीवाड़ा की शिकायत हुई थी। आरोप के मुताबिक प्रत्येक दिन 99 मजदूरों की हाजिरी लगाई गई थी, लेकिन आरोप है कि कार्य के नाम पर केवल घास की सफाई ही कराई गई थी। शिकायत की जांच के बाद बीडीओ श्वेता मिश्रा ने रोजगार सेवक रीना पटेल को कार्रवाई के नाम पर मनरेगा सेल से सम्बद्ध कर फरवरी माह का मानदेय अदेय कर दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के प पर जांच में यह बात सामने आई कि बीडीओ ने मनरेगा कार्यों का अनुश्रवण नहीं किया और ना ही अपने अधिनस्थ अति कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, लेखा सहायक, कम्प्यूटर आपरेटर की कार्य प्रणाली पर प्रभावी नियंत्रण रहा जा रहा है।
सीडीओ अनुराज जैन ने इस मामले में बीडीओ परतावल को चेतावनी जारी किया कि भविष्य में इस तरह के कृत्य की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। सीडीओ ने बीडीओ रोजगार सेविका का नियम विरूद्ध मनरेगा सेल में सम्बद्धीकरण को तत्काल निरस्त करने का आदेश दिया है। इसी मामले में सीडीओ ने परतावल ब्लाक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार गौतम का ड्यूटी में अनियमितता व लापरवाही पर एक सप्ताह के मानदेय को अदेय करते हुए एक साल वे परिवीक्षा कॉल में भेज दिया गया है। इस दौरान गंभीर शिकायत की पुष्टि पर संविदा समाप्त कर दी जाएगी।
मनरेगा के दो कार्य स्थलों पर एक ही मजदूरों के फोटो का जीओ टैग
निचलौल क्षेत्र के चटिया गांव में मनरेगा के दो कार्य स्थलों पर मजदूरों के एक ही फोटो का जीओ टैग करने पर के मामले में सीडीओ ने बीडीओ के निस्तारण आख्या को संतोषजनक नहीं होने पर चेतावनी जारी किया है। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर रोजगार सेविका अंगिरा देवी को ब्लाक के मनरेगा सेल में सम्बद्ध करते हुए दो माह के मानदेय को अदेय कर दिया गया। बीडीओ को निर्देश दिया कि रोजगार सेविका को चेतावनी देते हुए मनरेगा सेल से सम्बद्धीकरण को तत्काल समाप्त करने का निर्देश दिया है।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक कम्प्यूटर आपरेटर की कार्यप्रणाली पर प्रभावी नियंत्रण रखने का निर्देश दिया है। भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होने के लिए सचेत भी किया है। इसी मामले में चटिया गांव के ग्राम विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रसाद चौधरी की लापरवाही पर भर्त्सना करते हुए सीडीओ मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि दिया है। निचलौल के तत्कालीन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रविन्द्र बहादुर सिंह के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए सीडीओ ने एक सप्ताह के मानदेय को अदेय किया है।।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





