*गरीब बेटी की शादी के लिए लोगों ने बढ़ाया हाथ 9 अप्रैल को होगा निकाह*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गरीब बेटी की शादी के लिए लोगों ने बढ़ाया हाथ 9 अप्रैल को होगा निकाह*
सतीश त्रिपाठी।
महराजगंज।
गरीब और जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से गरीब परिवार की कन्याओं की शादी विवाह कराने में हाथ बंटा रहे है सामाजिक कार्यकर्ता युनुस खान-
जनपद महराजगंज के थाना नौतनवां अंतर्गत ग्राम सभा धोतियहवां में सामाजिक कार्यकर्ता युनुस खान अपने पहल से गरीब परिवार के बच्ची के शादी के लिए हाथ बढ़ाया है।
वैसे तो लड़कियां हर घर का चिराग होती हैं, लेकिन आज भी कई ऐसे परिवार हैं, जिन्हें आर्थिक परिस्थितियों या अन्य किसी समस्या के चलते लड़कियों की शादी करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में युनुस खान व उनके साथी गरीब लड़कियों के विवाह में आर्थिक मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं.आज युनुस खान व उनके साथियों ने गरीब बेटी के विवाह के लिए 21050 रुपए नकद राशि देकर सहायता की है. इतना ही नहीं इनके द्वारा कई प्रकार के सामाजिक कार्यों को किया जाता है. थाना नौतनवां अंतर्गत ग्राम सभा धोतियहवां के युसुफ अली की पुत्री साजिया खातून की शादी सुस्ता गा०पा० वार्ड नंबर 1 विरता नेपाल जिला नवलपरासी में लगी है. जहां युसुफ अली की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसका पता चलते ही युनुस खान सहित अन्य साथी उसकी मदद करने पहुंच गये. इन्होंने शादी के लिए 21050 रुपए व गुलशने राज़ कमेटी ने 10000. रुपए परिवार को देकर परिवार का और भी मदद करने को कहा।
इस दौरान इस्लाम बाबा ने बताया कि देने वाला ऊपर वाला है, लेकिन हमें एक दूसरे की मदद करना जरूरी है. गरीब लड़कियों की शादी में सहयोग जरूरी है।
युनुस खान ने कहा कि गरीब-असहाय लोगों को मदद करने से सुकून मिलती है. इसलिए गरीबों के बीच बढ़-चढ़ कर सेवा करनी चाहिए.इस मौके पर माजिद आली, मोहम्मद अकीब, अभिषेक वरुण, डॉ . असफाक, छोटू , सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
