*सेवानिवृत्ति होने के बाद भी करीब 9 वर्षों से अपने पद पर बना है प्रधानाचार्य शिक्षा विभाग मौन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सेवानिवृत्ति होने के बाद भी करीब 9 वर्षों से अपने पद पर बना है प्रधानाचार्य शिक्षा विभाग मौन*
नौतनवा महाराजगंज। शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है करीब 9 वर्ष पूर्व सेवानिवृत हो चुका प्रधानाचार्य आज भी अपने पद पर बना हुआ है और विद्यालय के अभिलेखों में हस्ताक्षर करते हैं
जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभा रामनगर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्वाधीन शिक्षा निकेतन जूनियर हाई स्कूल में रामदेव चौहान बतौर प्रधानाचार्य कार्यरत रहे हैं जब इस संबंध में पता किया गया तो पता चला कि वह वर्ष 2016 में सेवानिवृत हो गए, उनके सेवानिवृत होने के बाद नए प्रधानाचार्य पद पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई और सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य रामदेव चौहान अपने पद पर बने हुए हैं शिक्षा विभाग के जिम्मेदारी अधिकारियों की नजर इन पर नहीं पड़ी मामला तब प्रकाश में आया जब परसा मलिक थाना क्षेत्र के पडौली गांव निवासी महेंद्र चौधरी ने अपनी पुत्री करिश्मा चौधरी के नाम से एक शैक्षणिक प्रमाण जारी कर दिया गया। महेंद्र चौधरी का कहना है कि हमारी पुत्री करिश्मा चौधरी कभी रामनगर के विद्यालय में नहीं पढी है उसके बाद भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्वाधीन शिक्षा निकेतन विद्यालय रामनगर से उसके नाम से शैक्षणिक प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए और उस प्रमाण पत्र पर करीब 9 वर्ष पूर्व सेवा निवृत हो चुके प्रधानाचार्य रामदेव चौहान के हस्ताक्षर हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि अब तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नजर इन पर नहीं पड़ी और 9 वर्षों से अनाधिकृत रूप से अपने पद पर बने हैं। और इसी फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र को सही मानकर पुलिस हमारी नाबालिक पुत्री को बालिग सिद्ध करने पर लगा हुआ है ।महेंद्र चौधरी ने जिलाधिकारी महाराजगंज से इसकी शिकायत कर जांच की मांग किया है इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
नौतनवां से विजय मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
