*मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का उपाध्यक्ष उबैदुल्ला आज़मी हिन्दू पूर्वजों की लाल औलाद है –नरसिंह पाण्डेय*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का उपाध्यक्ष उबैदुल्ला आज़मी हिन्दू पूर्वजों की लाल औलाद है –नरसिंह पाण्डेय*
नौतनवां महराजगंज। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष उबैदुल्ला आजमी ने हिंदू समुदाय को लक्ष्य कर उन्हें काली औलाद कहकर बेहद ही शर्मनाक तथा निंदनीय कार्य किया है जबकि सच्चाई यह है की उबैदुल्लाह आजमी हमारे हिंदू पूर्वजों की लाल औलाद है यदि इसके डीएनए की जांच कराई जाए तो सच निकलेगा उसने एक साजिश के तहत हिंदुओं की भावनाओं को भड़काकर देश की शांति और व्यवस्था को भंग कराना चाहता हैं ।उक्त आरोप हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने मंगलवार को दोपहर नौतनवा स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा उन्होंने नागपुर की घटना की निंदा करते हुए यह भी कहा कि नागपुर की घटना उबैदुल्ला आज़मी तथा ओवैसी जैसी जिहादी मानसिकता के लोगों की देन है। जिहादी मानसिकता के लोग भारत में औरंगजेब जैसे क्रूर शासक की मानसिकता के लोगों को बढ़ावा देकर देश में औरंगजेब जैसा क्रूर शासक बनाने का सपना देख रहे हैं। जो कभी अपनी मन्सा में सफल नहीं हों पायेंगे ।भारत की धरती पर औरंगजेब जैसी मानसिकता के लोग जन्म नहीं लेने पाएंगे वह पैदा होने से पहले ही कुचल दिए जाएंगे। हिंदू समाज के लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
