*महिला ने लगाया ससुराल वालों के ऊपर मारपीट करने का आरोप*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महिला ने लगाया ससुराल वालों के ऊपर मारपीट करने का आरोप*
अम्बिका दत्त चौबे
परसा मलिक महाराजगंज थाना परसा मलिक ग्राम बरनहवा टोला चूड़ी हारी के एक महिला ने लगाया अपने ससुराल वालों के ऊपर मारपीट करने का आरोप रीना पासवान पत्नी प्रदीप पासवान ग्राम बरनहवा टोला चूड़ी हारी की निवासिनी जो की कुछ समय से अपने मायके रहती थी मेरे ससुर मेरे बच्चों को अपने घर चूड़ी हारी ले गए जब अपने बच्चों को लेने ससुराल आई तो मेरे ससुराल वाले ने मारपीट करने लगे हमारे सास ससुर और नंद मिलकर भद्दी भद्दी गाली देते और रोड से घसीटते घर के बाहर कर दिए जब मैं थाना परसा मलिक एप्लीकेशन लेकर गई तो थाने से भगा दिया गया पीड़िता ने बताया की मेरे पति बाहर रहते हैं मेरे ससुराल वालों ने मुझे अक्सर मारते पिटते रहते हैं जब इस संबंध में थाना पारसा मलिक प्रभारी योगेंद्र राय से संपर्क करने की कोशिश किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
