सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25 मार्च से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों की हुई समिक्षा बैठक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25 मार्च से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु जनपद के महराजगंज के लिए नामित नोडल अधिकारी अनुज झा, सचिव नगर विकास एवं निदेशक स्थानीय निकाय द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की गई।
नोडल अधिकारी ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की करते हुए निर्देशित किया कि समस्त अधिकारी सेवा, सुशासन और सुरक्षा के इस पर्व को भव्य और जनोन्मुख तरीके से आयोजित करें।
उन्होंने सभी निकायों और पीडी डीआरडीए को निर्देशित किया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान समस्त निकायों में पीएम आवास के लिए कैंप आयोजित कर पात्र व्यक्तियों का आवेदन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को फॉर्मर रजिस्ट्री और किसान सम्मान निधि हेतु भी आवेदन की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देशित किया कि समस्त विभाग जो लाभार्थीपरक हैं, अपने स्टॉल पर आवेदन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने 25, 26 और 27 को स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने और इसमें आयुष विभाग को भी शामिल करने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्टालों को आकर्षक और प्रभावी तरीके से आयोजित करने का निर्देश किया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी महोदय को समस्त तैयारियों से अवगत कराया और उन्हें आश्वस्त किया कि जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। साथ ही उनके निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन राजेंद्र सुर्वे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
