*👉आवास कैंप में पात्रों🪪 का तत्काल पंजीकरण कराएं: नोडल अधिकारी👈*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी (,महराजगंज)
News anticruption bharat
*👉आवास कैंप में पात्रों🪪 का तत्काल पंजीकरण कराएं: नोडल अधिकारी👈*
सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने पर जिला मुख्यालय समेत सभी ब्लॉकों में 25 से 27 मार्च तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में शासन के निर्देश पर शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में सचिव नगरीय विकास एवं निदेशक शहरी स्थानीय निकाय तथा नोडल अधिकारी अनुज झा ने तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने नगर निकायों को निर्देश दिया कि इन तीन दिनों में आयोजित आवास कैंप में सभी पात्रों का तत्काल पंजीकरण किया जाए और अगली पात्र सूची में उन्हें शामिल किया जाए। इसी के तहत सभी ब्लॉकों में भी आवास हेतु आवेदन के लिए विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का संचालन किया जाएगा। इनमें प्रमुख रूप से ऋण मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें 20 लाभार्थियों का चयन कर उन्हें ऋण प्रद किया जाएगा। प्रशासन का लक्ष्य तीन दिनों में कुल 50 कर रुपये का ऋण वितरण करना है। इसके अतिरिक्त, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तीनों दिन सीएचओ द्वारा मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभबनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
छात्र-छात्राओं को मिलेगा डिजिटल संसाधनः
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 250 मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट व मोबाइल वितरित किए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा का लाभ मिलेगा और उनकी ऑनलाइन पढ़ाई सुगम होगी। तीन दिवसीय इस विशेष आयोजन से जिले के नागरिकों को आवास, ऋण, स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं का त्वरित लाभ मिलेगा।
जन्म-मृत्यु प्रमाण के लिए बनेगा काउंटर:
डीएम ने बताया जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष काउंटर लगाए जाएंगे, जिससे जरूरतमंद लोग तत्काल अपना प्रमा पत्र बनवा सकें। वहीं, बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं हल करने के लिए बिजली बिल सुधार हेतु काउंटर भी स्थामिन किए जाएंगे। नोडल अधिकारी अनुज झा ने नगर निकायों सुनिश्चित करने को कहा कि अधिक से अधिक पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया।
योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। समीक्षा बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी व नगर निकाय के अधिकारी मौजूद रहे।।।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
