*👉डाटा अपलोड को लेकर एएनएम व आशाओं को दी निर्देश👈*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat
*👉डाटा अपलोड को लेकर एएनएम व आशाओं को दी निर्देश👈*
.
सदर ब्लॉक क्षेत्र के चेहरी मोतीटोला उपकेंद्र पर छाया एकीकृत ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह और डेटा मैनेजर धर्मेंद्र गुप्ता ने सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया। कार्यक्रम में सभी योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के प्रति प्रेरित किया गया।शनिवार को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने बताया कि सत्र के दौरान 14 बच्चों और 4 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की योजना थी। आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ड्यूटी लिस्ट में सुधार करने और 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। गर्भवती महिलाओं की बीपी, वजन, हीमोग्लोबिन व शुगर की जांच की गई।
आशा कार्यकर्ताओं को 42 दिन तक एचबीएनसी पूर्ण करने और सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड तथा आभा आ बनवाने के निर्देश दिए गए। अब तक 3 बच्चों और 1 गर्भव महिला को टीका लगाया जा चुका था। एएनएम को सभी देग यूडब्ल्यूआईएन पोर्टल और आरसीएच रजिस्टर में दर्ज कर के निर्देश दिए गए, साथ ही वैक्सीन कैरियर को सीएचसी भेजने की व्यवस्था की गई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
