*मंडी कर्मचारी बताकर दस हजार रूपए लेकर उचक्का फरार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता,बिन्देस्वर सिंह
तहसील प्रभारी (नौतनवा लक्ष्मीपुर,)
News ANticruption bharat.
*मंडी कर्मचारी बताकर दस हजार रूपए लेकर उचक्का फरार*
नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर नहर रोड पर बसे एक घर से शुक्रवार की दोपहर में मंडी कर्मचारी बताकर बच्चों से दस हजार रूपए लेकर उचक्का चम्पत हो गया। जैसे ही परिजनों को पता चला तो बाईक से नौतनवा तक तलाश किए लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नही मिला।नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर निवासी लल्लू गुप्ता का नहर रोड पर मकान है जिसमें किराने की दुकान व गल्ला तौल का काम करता है। इन दिनों किसी काम से वह बाहर गया है। शुक्रवार की दोपहर दो बजे एक उचक्का उसकी दुकान पर बाईक लेकर पहुंचा। घर में लल्लू की पत्नी दवा खाकर सोई थी। दुकान पर लल्लू की दो बच्चियां थी। उचक्का बच्चियों से नम्बर मांग कर किसी दूसरे के पास फोन किया और बच्चियों से कहा 50 बोरी गेहूं आ रहा है और तुम्हारे पापा कहें हैं दुकान पर जाकर पैसा ले लो।बच्चियों से नम्बर मांग कर किसी दूसरे के पास फोन किया और बच्चियों से कहा 50 बोरी गेहूं आ रहा है और तुम्हारे पापा कहें हैं दुकान पर जाकर पैसा ले लो।
पहले वह पन्द्रह हजार की मांग किया लेकिन बच्चियों ने कहा इतना पैसा नही है दस हजार तक हो जाएगा। उचक्के ने लल्लू की मझली बेटी प्रीती से दस हजार रूपए लिया और तुरन्त चम्पत हो गया। आवाज सुनकर बच्ची की मां उठी और पूंछने लगी पैसा किसको दी है तो उसने कहा पापा दिलवाए हैं। तुरन्त उसने लल्लू को फोन लगाई और पूछी पैसा किसको दिलवाए हैं तो उसने कहा मैं तो किसी को पैसा देने के लिए नही बोला हूं। इतना सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उचक्के की तलाश में लोग नौतनवा तक गए लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला ।।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
