*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी एवं नवरात्रि को लेकर लेहड़ा मंदिर का किया दौरा-अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी एवं नवरात्रि को लेकर लेहड़ा मंदिर का किया दौरा-अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश*
महराजगंज, 24 मार्च 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा आगामी रामनवमी और नवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत थाना बृजमनगंज क्षेत्र स्थित लेहड़ा मंदिर में दर्शन करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और आवश्यक निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने मंदिर में यातायात रूट के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि मंदिर में दर्शन हेतु पुरुष व महिलाओं के लिए पृथक प्रवेश व निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बीडीओ और ईओ बृजमनगंज को मंदिर परिसर और आस–पास पर्याप्त साफ–सफाई के लिए कहा। ईओ बृजमनगंज को मोबाइल शौचालय और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न होने पाए।
पुलिस अधीक्षक ने पार्किंग, बैरिकेडिंग और पार्किंग को लेकर सीओ फरेंदा को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने मंदिर में भीड़भाड़ वाले दिनों महिला सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम फरेंदा मुकेश सिंह, सीओ फरेंदा अनिरुद्ध कुमार, बीडीओ बृजमनगंज सच्चिदानंद शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
