*👉जिले के साढ़े सात सौ रेशम कीट पालकों की संवरेगी तस्वीर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat
*👉जिले के साढ़े सात सौ रेशम कीट पालकों की संवरेगी तस्वीर*
जिले में रेशम पालन करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। अभी तक रेशम कीट पालन के बाद किसान केवल कोया बेचते थे। अब विभाग के प्लांट में कोया से रेशम का धागा निकाल कर बेचेंगे। इससे उनकी आय में डेढ़ से दो गुना इजाफा हो गया। रेशम विभाग के फार्म में मशीनें आ गई हैं। जल्द ही इंस्टालेशन के बाद उसका उद्घाटन किया जाएगा।
जिले में रेशम विभाग का सात राजकीय फार्म है। जहां 60 एकड़ भूमि है। इससे जिले के 750 किसान जुड़े हैं। रेशम विभाग के सभी राजकीय फार्म तकनीकी सेवा केन्द्र के रूप में काम करते हैं। किसानों को पालन के लिए रेशम कीट मुहैया कराते हैं। किसान रेशम कीट का पालन कर कोया प्राप्त करते हैं। छह सौ से लेकर आठ सौ रूपया प्रति किलो की दर से कोया बेचते हैं। चार किलो कोया से ढाई सौ ग्राम रेशम धागा निकलता है। अब रेशम धागाकरण मशीन से कोया से प्लांट में किसान रेशम धागा निकालेंगे। रेशम धागा को गुणवत्ता के आधार पर 45 सौ से छह हजार प्रति किलो की भाव से बेच सकेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
