*तीन दिवसीय मेला में दिखेगी विकास की झलक, युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat
*तीन दिवसीय मेला में दिखेगी विकास की झलक, युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका*
उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 से 27 मार्च तक जिला मुख्यालय से लेकर सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे। केन्द्र सरकार के दस साल व प्रदेश सरकार के आठ साल में जनपद में लोकार्पित एवं शिलान्यास की गई सभी परियोजनाओं के शिलापट की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विभिन्न सरकारी योजनाओं के कम से कम बीस-बीस लाभार्थियों को ऋण और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही पालिटेक्निक और आईटीआई डिग्रीधारकों को प्लेसमेंट का अवसर मिलेगा।
जिला सूचना कार्यालय के अनुसार इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पेंशन, जन आरोग्य योजना, ऋण टूल किट योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना जैसी विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को सीधा लाभ दिया जाएगा। प्रत्येक रोजगार परक योजना में कम से कम 20-20 लाभार्थियों को ऋण व अन्य लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। सेवा योजना कार्यालय, आईटीआई पॉलिटेक्निक के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा ऋण मेले और रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार एवं नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। पालिटेक्निक व आईटीआई डिग्रीधारकों के लिए विशेष प्लेसमेंट ड्राइव चलाई जाएगी, जिससे योग्य उम्मीदवारों को रोजगार मिल सके।
थीम आधारित संगोष्ठी व संवाद सम्मेलन
तीन दिवसीय इस मेले में प्रत्येक दिन एक विशेष थीम पर विचार गोष्ठी और संवाद सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसमें अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी समृद्ध व्यापार और अंत्योदय से सर्वोदय जैसी विषयवस्तुओं पर चर्चा होगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
