*👉हंगामे के बाद टल गई भारत-नेपाल मैत्री हाट बाजार की नीलामी👈*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat
*👉हंगामे के बाद टल गई भारत-नेपाल मैत्री हाट बाजार की नीलामी👈*
ठूठीबारी कस्बे के मर्चहवा रोड पर स्थित भारत-नेपाल मैत्री हाट बाजार की नीलामी प्रक्रिया में हंगामा हो गया। ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर गौतम व बीडीओ शमा सिंह की मौजूदगी में शुरू नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत होते ही भारी हंगामा और शोर शराबा शुरू हो गया। ग्रामीण बोली प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए लकी ड्रॉ के माध्यम से नीलामी की मांग पर अड़ गए। इसको देखते हुए नीलामी प्रक्रिया को प्रशासन ने स्थगित कर दिया। मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस ने लोगों को शांत कराया। ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ की मौजूदगी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसान कस्बे के मर्चहवा रोड पर स्थित नवनिर्मित भारत-नेपाल मैत्री हॉट बाजार की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई। पहली बोली कस्बे के श्रवण निगम ने 251 रुपया लगाया।। दूसरी बोली मुमताज के 501 रुपया लगाने के बाद तीसरी बोली सज्जन लाल ने 5001 लगाया। इसके बाद पंडाल लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और बोली प्रक्रिया को रोक गया। पंडाल में मौजूद सभी व्यापारियों ने हस्ताक्षर अभियान चला कर लकी ड्रा पर सहमति जताई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों का कहना रहा कि लकी ड्रा से लोगों को समान अवसर मिलेगा। वहीं यह प्रक्रिया विवाद से मुक्त होगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
