*👉जिले में बनेंगे 175 आंगनबाड़ी केंद्र, मिलेगी सहूलियत👈*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat
*👉जिले में बनेंगे 175 आंगनबाड़ी केंद्र, मिलेगी सहूलियत👈*
जिले में 175 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण होने वाला है। इसके लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। बाल विकास परियोजना के तहत बच्चों को अक्षर ज्ञान कराने व पौष्टिक आहार दिलाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया गया है।l
मौजूदा समय में जिले में 3164 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। शासन ने 175 और आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की हरी झंडी दी है।
इसमें मिठौरा ब्लाक में 13, नौतनवा में 19, फरेंदा में नौ, सिसवा में आठ, धानी में दो, सदर में दस, पनियरा में 19, घुघली में 26, लक्ष्मीपुर में 19, बृजमनगंज में 14, निचलौल में 22 व परतावल में 14 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक केंद्र के निर्माण पर 11 लाख 84 हजार रूपये खर्च किए जाएंगे। 175 और आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होने से जिले में केंद्रों की संख्या बढ़कर 3339 हो जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
