*👉आग लगने से आधा दर्जन बकरियां जलीं👈*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat
*👉आग लगने से आधा दर्जन बकरियां जलीं👈*
परतावल। परतावल नगर पंचायत के बल्लभ नगर वार्ड में में गुरुवार की रात रामाकांत के झोपड़ी में अचानक आग लग गई। इससे उसमें बंधी आधा दर्जन बकरियां जल गईं। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी झोपड़ी राख में तब्दील हो गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बकरियों की मौत हो चुकी थी। पीड़ित पशुपालक रामाकांत का कहना है कि आग लगने से घर में रखा सामग्री और बकरीयों के जलने से उसकी पूरी आजीविका खत्म हो गई। हल्का लेखपाल राकेश कुमार का कहना है कि नुकसान का आकलन कर आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
