*👉आग से झोपड़ी जली, चार मवेशी मरे👈

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
(महराजगंज से बड़ी खबर))
*👉आग से झोपड़ी जली, चार मवेशी मरे👈*
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर खाले टोले पर गुरुवार की रात पशुओं के लिए रखे धुईहर से अचानक आग लगने से परशुराम की झोपड़ी जल कर राख हो गई। इस घटना में चार बकरियां जलकर मर गई। वहीं दो भैंस बुरी तरह से जल गई। रात में घर के लोग सो रहे थे कि झोपड़ी में आग लग गई। आनन-फानन में पत्नी व बच्चों को झोपड़ी से बाहर किया। तब तक चार बकरियां जलकर मर गई तथा दो भैंस जलकर बुरी तरह से घायल हो गई। झोपड़ी में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
