*सभापति ने किया गेहूं तौल का शुभारंभ*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सभापति ने किया गेहूं तौल का शुभारंभ*
नौतनवा। कस्बे में स्थित सहकारी क्रय- विक्रय समिति के गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं तौल का शुभारंभ समिति के सभापति सतीश त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि-विधान से किया। जुगाली के किसान अजय कुमार सिंह का गेहूं लगभग 45 कुंतल खरीद किया गया। शुभारंभ के दौरान सभापति सतीश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिले इसके लिए समिति के सभी कर्मचारी प्रतिबद्ध हैं। क्रय केंद्र पर सभी आवश्यक संसाधन मौजूद हैं। किसानों को कहीं भटकना नहीं है। किसान बेहिचक अपनी उपज इस क्रय केंद्र पर लाए और 72 घंटे के अंदर बैंक खाते में उनका भुगतान किया जाएगा । श्री त्रिपाठी ने कहा कि किसान बेहिचक क्रय केंद्र पर अपना गेहूं लाए और सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2425 रुपए का भुगतान 72 घंटे के अन्दर बैंक खाते में प्राप्त करें।सरकार की मंशा है कि किसान कहीं भी बिचौलिए और साहूकारों के हाथों अपना गेहूं न बेचें । यदि कहीं भी किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों के गेहूं खरीद में हिला-हवाली की जाती है तो उच्चाधिकारियों को शिकायत दर्ज कराए । तथा केंद्र पर लिखे गए टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। शुभारंभ के इस मौके पर समिति के कर्मचारी विजय कुमार, राजेश कुमार ,राज किशोर यादव, डायरेक्टर अमित वर्मा, खेराटी के अध्यक्ष नन्हे सिंह, गणेश जायसवाल, मेट विजय कुमार सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
