*गेहूं की फसल के कटाई के मौसम में आग की घटनाओं को रोकने और लू व हीट वेव के दृष्टिगत जिला आपदा प्राधिकरण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 28 मार्च 2025, गेहूं की फसल के कटाई के मौसम में आग की घटनाओं को रोकने और लू व हीट वेव के दृष्टिगत जिला आपदा प्राधिकरण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विगत वर्ष के अनुभव के आधार पर यह तथ्य परिलक्षित हुआ है कि अग्निकांड से हाने वाली घटनाओं के कारण प्रत्येक वर्ष अत्यधिक जनधन की हानि होती है। अग्निकांड से होने वाली क्षति को रोकने के लिए विशेष निगरानी किए जाने की आवश्यकता है। वर्तमान में गेहूं की फसल तैयार हो रही है और इस दौरान प्रायः आग लगने की घटनाएं होती हैं। विगत वर्षों में गेहूँ की खड़ी फसल में आग लग जाने के कारण व्यापक रूप में क्षति दर्ज हुई है।
कृषकों द्वारा कम्बाईन मशीन के साथ भूसा बनाने की मशीन (स्ट्रा रीपर) से गेहूँ के बचे हुए उण्ठल को काटकर भूसा बनाया जाता है। इस दौरान स्ट्रा रीपर मशीन से निकलने वाली चिंगारी से फसल एवं उसके अवशेष में आग लग जाती है, जिसके कारण आस-पास गेहूँ की खड़ी फसल में आग लगने की घटनाएं भी होती है। साथ ही इस दौरान लू और हीट वेव के कारण भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को विभिन्न तहसीलों में एसडीएम के साथ भूसा बनाने की मशीन (स्ट्रा रीपर) संघ के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक सावधानियों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में उपस्थित कंबाइन और स्ट्रा रीपर मशीनों के मालिकों को निर्देशित किया कि गाइडलाइन के अनुसार उक्त मशीनों को चलाते समय आवश्यक उपाय को अनिवार्यतः सुनिश्चित करें, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी महोदय ने सभी ग्राम पंचायतों में न्यूनतम एक पंपसेट को सक्रिय रखने हेतु सभी विकास खंड अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सभी तालाबों में जल भरवाने के लिए भी निर्देशित किया। एक्सईएन जल निगम को सभी चालू बोरवेल की सूची सीएफओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को भी न्यूनतम एक वाटर टैंक में प्रेशर नोज लगवाने का निर्देश दिया। जिला अग्निशमन अधिकारी को समस्त तैयारियों को समय से करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीएसए/डीआईओएस को भी स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। सीएमओ को सभी अस्पतालों में बर्न वार्ड को सक्रिय रखने और हीट वेव के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों को ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, समस्त एसडीएम, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
