*👉मिले थे 572 आवेदन, 385 मिले हैं पात्र👈*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी,( महराजगंज)
News anticruption bharat
*👉मिले थे 572 आवेदन, 385 मिले हैं पात्र👈*
डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के संदर्भ में जिला चयन समिति की बैठक हुई। इसमें बताया गया कि विभाग को कुल 572 आवेदन मिले थे, जिनमें अभिलेखीय परीक्षण के बाद 385 लोग पात्र पाए गए हैं।
बैठक में मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत विभिन्न कार्यों के लिए दिए जाने वाले अनुदान के लिए पात्र आवेदनकर्ताओं के चयन को अभिलेखीय सत्यापन के बाद अंतिम चयन हेतु रेंडमाइजेशन के लिए तैयार सूची को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया। सहायक निदेशक ने बताया कि निजी भूमि तालाब, रियरिंग यूनिट, जिंदा मछली विक्रय केंद्र, मोटरसाइकिल आदि के लिए अनुदान के लिए पोर्टल पर 1 से 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अभिलेखीय परीक्षण के उपरांत 385 लोग पात्र पाए गए हैं, जिनका अंतिम चयन रेंडमाइजेशन से किया जाना है। डीएम ने कहा कि सूची को अंतिम रूप देने से पहले आवेदनकर्ता का सिबिल स्कोर, खतौनी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि का सत्यापन लिए एसडीएम, उपनिदेशक कृषि, एलडीएम और एआरटीओ की समिति गठित करते हुए सात अप्रैल तक सत्यापन करा लेने को कहा। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, डीडीओ करुणाकर अदीब, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी सहित सहायक
संबंधित विभाग से समन्वय कर सुनिश्चित कराएं ऐप पर पढ़ें
निदेशक मत्स्य संजय कमार आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
