*👉सड़क हादसे में तीन घायल*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, बिन्देस्वर सिंह
तहसील प्रभारी,(नौतनवा)
News anticruption bharat
*👉सड़क हादसे में तीन घायल*
निचलौल-ठूठीबारी मार्ग पर भरवलिया गांव के पास गुरुवार की रात में बाइक सवार युवकों ने साइकिल सवार बुजुर्ग को ठोकर मार दिया। ठूठीबारी कोतवाली के ग्राम माधवनगर तुर्कहिया निवासी हरिनारायण चौधरी साइकिल से अपने घर जा रहा था। इस बीच पीछे से बाइक से रणजीत निवासी ग्राम बेलवा और मोहन निवासी ग्राम सतभरिया थाना सदर कोतवाली आ रहे थे। बाइक सवार युवकों ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से निचलौल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिन ऐप पर पढ़ें बाद हरिनारायण और रणजीत को जिला अस्पतालस्कर कर दिया।..

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
