*पुलिस की गाड़ी देखते ही कपड़े का गट्ठर व बाइक छोड़ तस्कर हुए फरार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पुलिस की गाड़ी देखते ही कपड़े का गट्ठर व बाइक छोड़ तस्कर हुए फरार*
सोनौली-महराजगंज।भारत-नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे के मुख्य मार्ग पर तस्करों का एक दल पुलिस क्षेत्राधिकारी के वाहन को देखते ही घबरा गया और कपड़े का एक गठ्ठर तथा बाइक छोड़कर फरार हो गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, तस्कर नेपाल जाने वाले पगडंडी मार्ग से बाइक पर कपड़ों का गठ्ठर लादकर रात के समय अवैध रूप से नेपाल में प्रवेश करते हैं। बीते शाम जब तस्करों का एक समूह इसी तरह कपड़ों की तस्करी कर रहा था, तभी नौतनवा के पुलिस क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ सोनौली की ओर जा रहे थे। पुलिस वाहन को देखते ही तस्करों में अफरा-तफरी मच गई, और उनमें से एक तस्कर घबराहट में सड़क पर ही कपड़ों का गठ्ठर फेंककर अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला।
पुलिस क्षेत्राधिकारी जब तक स्थिति को समझते, तब तक तस्कर फरार हो चुके थे। इसके बाद उन्होंने स्वयं उक्त मार्ग पर रुककर वाहनों की जांच की और तस्कर द्वारा छोड़े गए कपड़ों के गठ्ठर को जब्त कर लिया। इस गठ्ठर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि एक व्यक्ति पुलिस वाहन देखते ही कपड़े का गठ्ठर छोड़कर भाग गया। कपड़ों को जब्त कर सोनौली पुलिस को सौंप दिया गया है।
सूत्रों की मानें तो इस समय रात के अंधेरे में शेख फरेंदा और तिलहवा गांव के रास्ते भारत से नेपाल में अवैध रूप से कपड़ों की तस्करी तेजी पकड़ रही है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
