*मामले में सुलह का दबाव देख पीड़िता के घर पर बढ़ी सुरक्षा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat
*मामले में सुलह का दबाव देख पीड़िता के घर पर बढ़ी सुरक्षा*
19 साल की युवती को अपनी बीबी बताकर गुमशुदगी दर्ज कराने वाले 50 साल के आरोपित फिरोज खान को तमकुही पुलिस पीड़िता के बयान व तहरीर के आधार पर विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज चुकी है। बयान दर्ज कराने तमकुही राज थाने में पहुंची पीड़िता पर आरोपित पक्ष की तरफ से कई महिलाएं सुलह-समझौता का दबाव बना रही थीं, लेकिन पुलिस सुरक्षा के चलते उनकी कोशिश सफल नहीं हो पाई थी। तमकुही राज से परतावल क्षेत्र में अपने रिश्तेदारी में लौटी पीड़िता के घर की सुरक्षा श्यामदेउरवा पुलिस बढ़ा दी गई है।वर्ष 2020 में तमकुही राज थाना क्षेत्र से अपहृत 14 वर्षीय किशोरी आरोपित के चंगुल से मुक्त होकर एक सप्ताह पहले अपनी मौसी के घर परतावल पहुंची। इस मामले की जानकारी होते ही तमकुही राज पुलिस के साथ आरोपित भी उसे ढूंढते हुए वहां पहुंच गया। युवती को वह अपनी बीबी बता तमकुही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तमकुही पुलिस युवती को अपने साथ जाने का प्रयास करने लगी तो आसपास के लोगों के विरोध के बाद मामला परतावल पुलिस चौकी तक पहुंचा। परिवार के साथ परतावल चौकी पर पहुंची पीड़िता बताई कि जब वह 14 वर्ष की थी, तब शौच के लिए जाते समय उसका अपहरण कर लिया गया था। आरोपित ने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम बदल दिया और उसे मुस्लिम पटत्चान ते दी। उसे मंदिर में पूजा करने पर बेरहमी से पीटा ऐप पर पढ़ें जबरन आर्केस्ट्रा में नर्तकी बना दिया गया। एक सप्ताह पहले वह किसी तरह आरोपित के चंगुल से बच कर परतावल क्षेत्र में अपने एक रिश्तेदार के घर आ गई। युवती का कहना था कि वह आरोपित के साथ नहीं जाएगी। पीड़िता तमकुही पुलिस के साथ जाने को तैयार नहीं हुई, जिसके बाद श्यामदेउरवा पुलिस की सुरक्षा में वह अपने परिजनों के साथ तमकुही राज पहुंची। वहां उसकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपित फिरोज के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया। पीड़िता के घर लौटने के बाद श्यामदेउरवा पुलिस ने उसकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अब उसका बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाएगा।पहले भी हिन्दू युवती से शादी कर धर्म परिवर्तन करा चुका है फिरोज
पांच साल पहले 14 साल की किशोरी का अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसे अपनी बीबी बताने वाला आरोपित पहले ही एक हिन्दू लड़की से शादी कर उसका धर्म परिवर्तन करा चुका है। उसकी औलाद भी हैं। बड़ी बेटी उम्र में पीड़िता से भी बड़ी है। अपहरण के बाद पीड़िता को कोलकाता ले गया। वहां से वापस तमकुही लौटने पर आर्केस्टा में नर्तकी बना दिया। आरोप है कि उसे अकेले घर से बाहर नहीं आए दिन मारता-पीटता था। पीड़िता के हाथ पर बाट का कार निशान भी थे। श्यामदेउरवा क्षेत्र में आने के बाद महराजगंज पुलिस की मदद से पीड़िता के पत्र पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई से लोगों के मन में न्याय की उम्मीद जगी है।
कार्रवाई से लोगों के मन में न्याय की उम्मीद जगी है।
कुशीनगर जिले के तमकुहीराज क्षेत्र की एक पीड़िता परतावल क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर रह रही है। पुलिस प्रशासन पूरे मामले पर सतर्कता बरत रहा है, ताकि पीड़िता को किसी भी प्रकार का दबाव या खतरा न झेलना पड़े। इसलिए पीड़िता के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रकरण में तमकुही राज पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।..

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
