*जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सदर और विधायक फरेंदा द्वारा स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 01 अप्रैल 2025, प्रदेश भर में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बरेली से किया गया। इस अवसर पर जनपद में अभियान की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सदर और विधायक फरेंदा द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा एक अनमोल रत्न है। हमारी सरकार का प्रयास सबतक शिक्षा की पहुंच को सुनिश्चित करना है। निःशुल्क पुस्तक वितरण योजना सभी बच्चों को उनका शिक्षा का अधिकार बिना किसी बाधा के उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में स्कूल यूनिफॉर्म का उद्देश्य भी बच्चों में समानता और अनुशासन की भावना को विकसित करना है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि आज हमारे परिषदीय विद्यालय किसी कॉन्वेंट स्कूल से पीछे नहीं हैं। परिषदीय विद्यालयों में योग्य शिक्षक हैं, जिनके गुणवतापूर्ण शिक्षण के कारण परिषदीय विद्यालयों के बच्चे कॉन्वेंट स्कूलों के बच्चों से कमतर नहीं हैं। हमारी सरकार भी बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए प्रयास कर रही है। किताब से लेकर बैग, स्वेटर आदि के लिए सीधे अभिभावकों के खाते में पैसा देकर गरीब परिवारों का बोझ कम कर रही है। गरीब परिवारों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके हमारी सरकार का यही प्रयास है। बच्चे देश के भविष्य हैं।
विधायक फरेंदा ने बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल उम्र एक ऐसी अवस्था है, जिसमें शिक्षा की बेहद अहम भूमिका है। सरकार द्वारा निःशुल्क पुस्तक, स्कूल बैग, ड्रेस आदि का वितरण इसीलिए किया जा रहा है, ताकि बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि हम बचपन से एक कहावत सुनते हैं पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब। इस कहावत में जो बात निहित है, वह यह है कि बेहतर शिक्षा के द्वारा हम जीवन के प्रत्येक लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। मा. विधायक ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और जीवन में सभी सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।
अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पहली बार बेसिक शिक्षा परिवार से जुड़ने वाले बच्चों का मैं विभाग की ओर से स्वागत करता हूं। इस जनपद में परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण को अच्छा बनाने के लिए अनेक कार्य किए गए हैं। जिलाधिकारी के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों का उच्चीकरण किया गया है। शिक्षकों का निरंतर प्रशिक्षण कराया जा रहा है, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके। जनपद में मिड डे मील की गुणवत्ता सुधारने, दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति आदि कार्यों को भी सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की भी सर्वोच्च प्राथमिकता में शिक्षा शामिल है। इसका उदाहरण है बजट का बड़ा हिस्सा शिक्षा के लिए आवंटित किया गया है। उन्होंने सभी बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए, मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
धन्यवाद ज्ञापन बीएसए ने किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत गणमान्य अतिथियों के स्वागत में प्रा. विद्यालय सदर की छात्रा अलिना ने गणेश वंदना और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सदर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया। इनके अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अतिथिगण द्वारा विभिन्न कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बैग, ड्रेस व मिष्ठान्न आदि का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिक आलोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सदर सुश्री अंकिता सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
