*मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 01 अप्रैल 2025, उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का दिनांक 05 अप्रैल 2025 को महराजगंज में भ्रमण कार्यक्रम संभावित है, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा संबंधित विभागों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।
जनपद आगमन के दौरान मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा नौतनवा में राहिन बैराज का उद्घाटन करने के अतिरिक्त लगभग 500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण भी किया जाएगा। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, डेमो चेक, किट, पोषण पोटली आदि का वितरण भी उनके द्वारा किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा आज इस मामले में सभी विभागों के साथ बैठक करते हुए तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिलान्यास/लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की सूची जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, अधीक्षण अभियंता विद्युत वाई.पी. सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
