*रोहिन बैराज के उद्घाटन अवसर पर 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली जन सभा ऐतिहासिक होगी–नरसिंह पाण्डेय*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रोहिन बैराज के उद्घाटन अवसर पर 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली जन सभा ऐतिहासिक होगी–नरसिंह पाण्डेय*
नौतनवा महाराजगंज। रोहिन नदी पर 149 करोड़ की लागत से बने रोहिन बैराज का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 5 अप्रैल को आ रहे हैं। इस अवसर पर योगी जी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसका आयोजन रोहिन बैराज के बगल में स्थित मैदान में होगा। उक्त बातें हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं उन्होंने यह भी कहा कि रोहिन नदी का बैराज समाजवादी पार्टी के शासनकाल में ही टूटा हुआ था लेकिन तत्कालीन सरकार की उदासीनता तथा पूर्व के जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण बैराज का निर्माण नहीं हो सका। जिससे किसानों का बहुत नुकसान हुआ।उत्तर प्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज बने हैं तब उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। उत्तर प्रदेश सरकार की देन है कि 149 करोड़ की लागत से रोहिन बैराज का निर्माण हो सका है इससे इस क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ होगा उनकी पैदावार बढ़ जाएगी फसलों की सिंचाई करने में अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। बैराज निर्माण में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भी काफी सहयोग रहा है। यह हम सबके लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण होगा। और इस क्षेत्र के किसान मजदूर व्यापारी सभी जनप्रतिनिधिगण रोहन बैराज के उद्घाटन का साक्षी बनेंगे। श्री पाण्डेय ने भारतीय जनता पार्टी तथा हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील किया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
