*किसान सिर्फ 56 रुपये में करा सकेंगे अपनी मिट्टी की जांच*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, महराजगंज
News anticruption bharat.
*किसान सिर्फ 56 रुपये में करा सकेंगे अपनी मिट्टी की जांच*
आगामी खरीफ सीजन में धान की होने वाली खेती को देखते हुए मिट्टी की जांच कराने के लिए कृषि विभाग ने पहल की है। शुल्क निर्धारित कर अधिक से अधिक किसानों को अपने खेतों की मिट्टी जांच कराने का सुझाव दिया है। जिले के किसान सिर्फ 56 रुपये में अपनी मिट्टी की जांच करा सकते हैं।
करीब पांच लाख किसानों के खेत की मिट्टी जांचने के लिए सुकठिया स्थित उप निदेशक कृषि कार्यालय में लैब स्थापित किया गया है। लैब उप निदेशक कृषि कार्यालय के ऊपरी तल पर है। ऐसे में किसान मिट्टी का पीएच मान, पोटास, नाइट्रोजन व फास्फोरस तत्व की जांच करा सकते हैं। उप कृषि निदेशक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गेहूं की कटाई के बाद कृषि विभाग के लैब में पोटास, नाइट्रोजन व फास्फोरस की जांच हो सकेगी। इसके लिए किसानों को केवल 56 रुपये देना पड़ेगा।अन्य तत्वों की जांच गोरखपुर से करानी होगी
कृषि विभाग की लैब में मिट्टी में जिंक, सल्फर, कापर, आयरन, बोरान, मैगनीज, क्लोरिन, कैलेशियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम जैसे सुक्ष्म तत्व मृदा परीक्षण के लिए करीब पचास लाख रूपये का यंत्र लगा हुआ है। बताया जाता है कि इस यंत्रों को चलाने के लिए एयर कंडीशन कमरा की जरूरत है। पर यह सुविधा न होने से यंत्र बंद ही रहता है। जिससे सूक्ष्म तत्वों की जांच के लिए नमूने गोरखपुर के प्रयोगशाला में भेजा जार ऐप पर पढ़ें जांच की रिपोर्ट आने में कई महीने लग जाती है।
12 हजार किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी..
उप कृषि निदेशक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले के 12 हजार किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया गया है। मिट्टी में अन्य तत्वों की जांच काफी महंगा है। ऐसे में अधिकतर किसान मिट्टी की जांच के लिए आगे नहीं आते हैं। मृदा स्वास्थ्य कार्ड वाले किसानों को भी निर्धारित शुल्क देना होगा।..

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
