*🔝👉बेडशीट नहीं बदलने पर स्वास्थ्य अधिकारियों पर गिरेगी गाज*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat
*🔝👉बेडशीट नहीं बदलने पर स्वास्थ्य अधिकारियों पर गिरेगी गाज*
सरकारी अस्पतालों में बेड शीट कोड का पालन नही करने पर भारी पड़ सकता है। इसकी मानिटरिंग शासन कर रहा है। कमी मिलने पर सीएचसी अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ ही वार्ड इंचार्ज पर कार्रवाई तय है। शासन की सख्ती पर स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट हो गया है। अधिकारियों को बेडशीट कोड का पालन करने का निर्देश दिया है।जिलेवासियों को त्वरित व निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ देने के लिए जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। इसके अलावा 191 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीज भर्ती करने की सुविधा हैं। बेडशीट से एक-दूसरे मरीज या तीमारदार इंफेक्टेड न हो इसके लिए हर रोज बेडशीट बदलना है।
इसकी जांच करने के लिए शासन ने दिन के हिसाब से बेडशीट कलर कोड जारी किया है। लेकिन जिला अस्पताल और महिला अस्पताल को छोड़कर अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर बेडशीट कलर कोड का पालन नही किया जा रहा है। इसकी शिकायत शासन को हुई है। शासन की सख्ती पर स्वास्थ्य हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों को ब कोड का पालन करने का निर्देश जारी किया है। जांच में निर्देश का उलंघन मिलने पर संबंधित सीएचसी अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी और वार्ड इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शासन से संस्तुति करेगा।ये है बेडशीट कलर कोड:
1*दिन बेडशीट कलर
2*सोमवार सफेद
3*मंगलवार नारंगी
4*बुधवार हरा
5*गुरूवार पीला
6*शुक्रवार पिंक
7*शनिवार नीला
8*रविवार स्लेटी/भूरा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
