*👉🔝हर दिन कम से कम 12 घरों पर दस्तक देंगी आशा और आंगनबाड़ी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज )
News anticruption bharat
*👉🔝हर दिन कम से कम 12 घरों पर दस्तक देंगी आशा और आंगनबाड़ी*
दस्तक अभियान को लेकर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर और ब्लाक सभागार में प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुई। ट्रेनर एचईओ श्रीभागवत सिंह ने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दस्तक अभियान में होने वाले कार्य के बारे में जानकारी देने के साथ ही हर दिन कम से कम 12 घरों पर दस्तक देने का निर्देश दिया।
ट्रेनर एचईओ श्रीभागवत सिंह ने कहा कि दस से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। अभियान में शामिल आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एक दिन में कम से कम 12 घरों पर दस्तक देगी। घर-घर पहुंचकर बुखार, सर्दी-जुकाम, टीबी, कुष्ठ रोगी, कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया, कुपोषित बच्चों और हीटवेव पीड़ितों को चिह्नित करेंगी। इन पीड़ितों की लाइन लिस्टिंग कर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इतना ही नही मरीजों को संबंधित डॉक्टर के पास भेजकर उन्हें इलाज दिलाने का कार्य करेंगी।
ट्रेनर एसीएमओ डीएलओ डॉ. नवनाथ प्रसाद ने कहा कि टीम लोगों को बीमारी से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करना, शौचालय का प्रयोग करना, शौच के बाद और भोजन करने के पहले साबुन से हाथ धोना, स्वच्छ पानी पीना, कुलर का पानी हर सप्ताह बदलने और घर को चूहा-छछूदर से मुक्त रखने के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगी। प्रशिक्षण में सीएचसी अधीक्षक डॉ. उमेश चंद्रा, सीडीपीओ विजय प्रकाश चौधरी, रिमझिम कसौधन और आशुतोष द्विवेदी के अलावा कई आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां शामिल रही।।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
