*महिला की मंगलसूत्र छीनकर फरार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मिर्जापुर से कृष्ण कुमार सिंह*की रिपोर्ट
मिर्जापुर: 6अप्रैल 25 *महिला की मंगलसूत्र छीनकर फरार*
चील्ह। थाना क्षेत्र के चील्ह गोपीगंज मार्ग पर चील्ह चौराहे के पास पुलिस पिकेट के चंद दुरी पर रविवार की शाम सात बजे बाइक सवार महिला दर्शनार्थी से दो बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार भदोही जनपद के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत घटमापुर गांव निवासी सुशील तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी अपनी पत्नी सुषमा तिवारी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर रविवार की शाम लगभग 7:00 बजे विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। कि जैसे ही चील्ह गोपीगंज मार्ग के मझगवां गांव के पास पहुंचे की जहां पुलिस पिकेट से 100 मीटर पहले ही पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला का पर्स छिनने का प्रयास किया लाख कोशिश के बाद भी पर्स नहीं छीन पाए तो गले में पहनी महिला की मंगलसूत्र छीनकर पुलिस पीकेट के सामने से होते हुए औराई की तरफ फरार हो गए। भुक्तभोगी दंपति ने घटना की सूचना जब पुलिस पिकेट पर दी तो पुलिस वालों ने थाने पर भेज दिया । दंपति ने थाने पर पहुंचकर तहरीर देकर मंगलसूत्र बरामद कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। घटना की जानकारी पर थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जांच की जा रही है। कार्यवाही की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
