*👉🔝धूमधाम से मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव, मंदिरों में गूंजा भए प्रकट कृपाला दीनदयाला*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat.
*👉🔝धूमधाम से मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव, मंदिरों में गूंजा भए प्रकट कृपाला दीनदयाला*
शहर व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में रविवार को प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। दिन के 12 बजते ही मंदिर परिसर भए प्रकट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी, शंखनाद, नगाड़ों, पटाखों और जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा। सिसवा कस्बे के श्रीरामजानकी मंदिर में मंदिर कमेटी द्वारा 24 घंटे पूर्व प्रारंभहुए अखंड भजन-कीर्तन के बीच जब दिन के 12 बजे तो मंदिर परिसर नगाड़ों, घंट, शंख, पटाखों व जय श्रीराम के जयकारों से गूंजने लगा। भगवान का जन्म होते ही पूरा मंदिर परिसर भक्ति-भाव के सागर में डूब गया। महिलाओं ने सोहर व मंगलगीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। पुजारी विजय शर्मा द्वारा भगवान की अलौकिक झांकी सजाई गई। शिबू केडिया, उमेश उमंग आदि भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी। को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया। दूसरी तरफ सिसका साफ के ग्रामसभा बड़हरा महंत स्थित प्राचीन भगवान जगन्नाथ देव मंदिर।
श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा-अर्चना व आरती
को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया। दूसरी तरफ सिसवा ब्लॉक के ग्रामसभा बड़हरा महंत स्थित प्राचीन भगवान जगन्नाथ मठ में भगवान श्रीराम का प्राकट्य महोत्सव मनाया गया। मंदिर के मठाधीश महंथ संकर्षण रामानुज दास, उत्तराधिकारी बृजेश रामानुज दास व मुख्य पुजारी दुर्गेश मिश्रा द्वारा पूजा पाठ महाआरती के बीच भगवान जगन्नाथ को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। इसके अलावा सिसवा के चित्रगुप्त नगर वार्ड स्थित प्राचीन ठाकुरद्वारा में अपराह्न बारह बजे मंदिर के पुजारी संजय मालवीय द्वारा पूजा-पाठ व आरती की गई। भगवान के जन्म के समय महिलाओं ने मंगल गीत व सोहर गाया। जन्मोत्सव के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
