*भाजपा सम्मेलन में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*भाजपा सम्मेलन में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प*
सतीश त्रिपाठी।
नौतनवा। महाराजगंज।
भारतीय जनता पार्टी विधान सभा क्षेत्र नौतनवां का सक्रिय सदस्य सम्मेलन लक्ष्मीपुर ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक रिषी त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक शिवेंद्र चौधरी एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया गया । सम्मेलन में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया।
सम्मेलन मे विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। कार्यकर्ताओं को इन योजनाओं के बारे में जनता को बताना चाहिए।
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष समीर त्रिपाठी ने ने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है। उन्होंने 2027 में प्रदेश में पुनः भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने का आह्वान किया। पूर्व विधायक शिवेन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी और सीएम योगी के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के नारे को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। सम्मेलन में रामसेवक जायसवाल, पल्टू यादव, राजेश्वर चौहान, हरिशंकर जायसवाल ,संतोष अग्रहरि ,राजेश यादव ,ऋषिकेश अग्रहरि ,नन्हे सिंह, गजाधर दुबे, संतोष श्रीवास्तव, सहित नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
