*🙏🔝कालाजार को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को किया 👉प्रशिक्षित*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat
*🙏🔝कालाजार को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को किया 👉प्रशिक्षित*
सीएमओ कार्यालय सभागार में कालाजार नियंत्रण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने की। मंडल से आए विशेषज्ञ डॉ. वीके श्रीवास्तव ने कालाजार बीमारी के कारण, लक्षण और रोकथाम के उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिले के सभी ब्लॉकों से चिकित्साधिकारी, एचईओ व सीएचओ उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने बताया कि यह रोग बालू मक्खी के काटने से फैलता है। इसके प्रमुख लक्षणों में अनियमित बुखार, वजन में कमी, प्लीहा, यकृत का बढ़ना व एनीमिया शामिल हैं। यदि समय रहते इस संक्रमण की पहचान और उपचार न किया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। कालाजार पर नियंत्रण पाने के लिए जागरूकता सबसे आवश्यक कदम है।
सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने समय पर इलाज की आवश्यकता पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लोगों के बीच जाकर जागरूकता फैलाएं। उन्होंने बताया कि बीमारी बालू मक्खी के जरिए फैलती है। ये मक्खियां कम रोशनी वाली और नम जगहों में रहती हैं। मिट्टी की दीवारों की दरारें, चूहे के बिल व नम मिट्टी इनका प्रमुख निवास स्थान है। बालू मक्खी संक्रमण को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलाती है। इसको लेकर सतर्कता बरतना आवश्यक है। प्रशिक्षण में डॉ. नमिता गुप्ता, डॉ. मुकेश, डॉ. पवन, डॉ. मनोज मिश्रा, एचईओ वेदप्रकाश चौरसिया, उमेश शाही, श्रीभगवत सिंह तथा सीएमओ कार्यालय से अनिल कुमार, अंकित, जितेन्द्र आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
