*जिलाधिकारी के जनता दर्शन में फरियाद के लिए आईं महिलाओं को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी के जनता दर्शन में फरियाद के लिए आईं महिलाओं को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ।*
महराजगंज, 09 अप्रैल 2025, आज जनता दर्शन के दौरान फरियादी महिलाओं की खुशी का उस समय कोई ठिकाना नहीं रहा, जब एफआईआर की कॉपी की फरियाद लेकर आई महिलाओं को जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा न सिर्फ एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन मिला, बल्कि जिलाधिकारी की पहल पर फरियादी महिलाओं को कृषक दुर्घटना बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के समक्ष कलक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान परतावल क्षेत्र की की तीन महिलाएं एफआईआर की कॉपी मुहैया कराने की गुहार लेकर आईं। जिलाधिकारी ने तीनों महिलाओं की पूरी बात को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि एफआईआर की कापी उन्हें मिल जाएगी। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं से जानकारी ली कि उनका पेंशन, किसान दुर्घटना बीमा सहित अन्य प्राप्य योजनाओं के आवेदन के विषय में जानकारी ली। तीनों महिलाओं द्वारा इस विषय में ना में जवाब दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने संयुक्त कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को बुलाकर किसान दुर्घटना बीमा का आवेदन कराया। समाज कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को बुलाकर निराश्रित महिला पेंशन व एक महिला फरियादी के घायल पति को दिव्यांग पेंशन मुहैया कराने के लिए आवेदन करवाया। इसको अलावा जिलाधिकारी महोदय ने मृतकों के बच्चों का मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत आवेदन का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित विभागों द्वारा तत्काल महिलाओं और उनके आश्रितों का तत्काल आवेदन कराते हुए अन्य कार्यवाहियों को पूर्ण किया गया। फरियादी महिलाओं ने जिलाधिकारी महोदय द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कराई गई कार्यवाही के लिए उनका आभार जताया।
परतावल क्षेत्र में बीते 26 अक्तूबर 2024 की भोर में अज्ञात वाहन की ठोकर से धरमौली गांव निवासी मधुबन कुशवाहा पुत्र सुक्खू कुशवाहा व व्यासमुनि कन्नौजिया पुत्र रामा कन्नौजिया की मौत हो गई, जबकि करूणाकांत नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। करुणाकांत का पैर क्षतिग्रस्त हो गया और उसे स्थाई दिव्यांगता का सामना करना पड़ा। बुधवार को मधुवन की पत्नी धनवंती देवी, व्यासमुनि की पत्नी कुमारी देवी व दिव्यांग करूणाकांत की पत्नी फरियाद लेकर डीएम के कार्यालय में आईं और पूरी बात बताते हुए एफआईआर की कॉपी दिलाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने महिलाओं की व्यथा और उनकी समस्या सुनने के उपरांत तत्काल सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अपने कार्यालय में बुलाया और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदन कराया। उन्होंने एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देशित किया। साथ ही पेंशन के भी जल्द स्वीकृत होने के संदर्भ में महिलाओं को आश्वस्त किया। किसान दुघर्टना के तहत दोनों मृतकों के आश्रितों को शासन की तरफ से पांच-पांच लाख रूपये का आर्थिक सहायता मिलेगी।
जिलाधिकारी कार्यालय में आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या के निस्तारण के साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा फरियादी को नियमानुसार उनको आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु तत्काल आवेदन कराने के साथ अन्य आवश्यक कार्यवाहियों को किया जाता है। इसके अलावा जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा किए गए आवेदनों पर नियमित रूप से फॉलोअप भी किया जाता है।*जिलाधिकारी के जनता दर्शन में फरियाद के लिए आईं महिलाओं को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ।*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
