*👉🔝धरना के दूसरे दिन स्कूली छात्रों ने भी दिया समर्थन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी ( महराजगंज)
News anticruption bharat
*👉🔝धरना के दूसरे दिन स्कूली छात्रों ने भी दिया समर्थन*
निचलौल ब्लॉक के सोहगीबरवा में सड़क सम्पर्क मार्ग के साथ ही मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दिन धरना में ग्रामीणों के समर्थन में शिकारपुर के एक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य छात्रों व शिक्षकों के साथ सोहगीबरवा में धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों का साथ दिया।धरना का नेतृत्व कर रहे परशुराम पूर्व निदेशक केन यूनियन खड्डा ने इस सराहनीय कार्य के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और संघर्ष में शामिल होने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद नारायणी नदी पार बसे महराजगंज व कुशीनगर के गांवों के लोगों के लिए अभी तक बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि केंद्र, बैंक, दूरसंचार के माध्यम उपलबध न होने से क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित हैं।
धरने में शामिल सुखल चौधरी, रामपत पाल, ओमप्रकाश कुशवाहा, सिब्बन, भूपेंद्र आदि शामिल रहे। भाकियू के निचलौल ब्लॉक अध्यक्ष अयोध्या दास ने बताया कि जब तक जिला स्तर से कोई सक्षम अधिकारी अधिकारी नहीं आते है। तबतक आंदोलन जारी रहेगा दिनांक 19 अप्रैल को वीरेंद्र चौधरी फरेंदा विधायक भी धरना में शामिल होने सोहगीबरवा आएंगे। इस दिन तहसील निचलौल से आए राजेश सिंह राजस्व निरीक्षक ने आंदोलनकारियों द्वारा की मांग को सुना। आंदोलनकारियों का कहना है कि अभी तक जिले से कोई विभाग समस्याओं को सुनने के लिए नहीं पहुंचा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
