*👉🔝खलिहान की जमीन पर बन रहा था रास्ता, तहसीलदार ने रुकवाया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी (महराजगंज)
News anticruption bharat
*👉🔝खलिहान की जमीन पर बन रहा था रास्ता, तहसीलदार ने रुकवाया*
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवा में खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से रास्ता बनाने की सूचना पर तहसीलदार अपनी टीम के साथ पहुंच गए। शिकायत हुई थी कि रास्ता बनाकर पीछे की जमीन की प्लाटिंग कर उसे बेचने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक टीम ने तत्काल काम रुकवाकर पीलर लगाकर जमीन सुरक्षित करने का निर्देश दिया।
बुधवार को मौके पर पहुंचे तहसीलदार पंकज शाही और नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ निर्माण कार्य को तत्काल रोक दिया। हल्का लेखपाल को खलिहान की जमीन को चिह्नित कर पीलर व व्यवसायिक रुप से प्रयोग में किए जा रहे हिस्से को गड्डा खुदवाकर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। लोगों का कहना है कि कोटवा की आराजी नंबर 298 राजस्व अभिलेख में खलिहान के रूप में दर्ज है, जो गांव की सामूहिक संपत्ति है। वर्षों से किसानों के उपयोग में आ रही है। इसके सटे आराजी नंबर 297 सड़क दृष्टि बोर्ड के नाम दर्ज है।प्रशासन से शिकायत की गई कि कुछ लोग खलिहान की जमीन से रास्ता बनाकर प्लाटिंग कर बेंचने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर हल्का लेखपाल रुद्रप्रताप पहले ही मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण के पिलर उखाड़ चुके थे। उन्होंने बताया कि खलिहान की भूमि के एक हिस्से पर जल जीवन मिशन के तहत नलकूप का भवन भी बना है। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी की गई थी। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बुधवार को कार्यवाही की।
तहसीलदार पंकज शाही ने स्पष्ट किया कि खलिहान की भूमि का कोई भी व्यावसायिक उपयोग अवैध है और इस तरह के प्रयासों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव एवं थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
