*👉🔝मनरेगा का 1.42 अरब का भुगतान रूका, कार्य प्रभावित।।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी (महराजगंज)
News anticruption bharat
*👉🔝मनरेगा का 1.42 अरब का भुगतान रूका, कार्य प्रभावित।।*
मनरेगा कार्यों के भुगतान में पेंच होने से इसकी चाल सुस्त हो गई है। ग्राम पंचायतों ने मनरेगा से खूब काम कराया लेकिन जब उसके भुगतान की बारी आयी तो लेट लतीफी शुरू हो गई। स्थिति यह है कि मनरेगा के पक्के व कच्चे काम का दिसंबर 2024 से अब तक भुगतान नहीं हुआ है। जिससे ग्राम पंचायतें कार्य कराने से परहेज कर रही हैं।
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों व कुछ विभागों द्वारा कार्य कराया जाता है। मनरेगा से कच्चा व पक्का दोनों प्रकार के कार्य कराए जाते हैं। इसमें कच्चा कार्य में चकमार्ग मिट्टी भराई, नहर, नाला मिट्टी कार्य, तालाब सुंदरीकरण आदि कार्य होते हैं। वहीं पक्का कार्य में खड़ंजा, इंटरलाकिंग, पंचायत भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, अन्नपूर्णा भवन का निर्माण आदि कार्य कराए जाते हैं।
बीते वर्ष में मनरेगा से खूब काय हुए। लेकिन आठ दिसंबर के बाद से अब तक कोई भुगतान नहीं हुआ है। पक्का कार्य का वर्ष 2023-24 का आठ करोड़ 45 लाख रूपये और वर्ष 2024-25 का 94 करोड़ 23 लाख रूपये मिलाकर कुल एक अरब दो करोड़ 68 लाख रूपये का भुगतान दिसंबर के बाद से बाकी है।
वहीं लेबर बजट का भी 38 करोड़ 32 लाख रूपये भुगतान बाकी है। चार माह बीतने को है लेकिन भुगतान नहीं सामग्री सप्लाई करने वाली फर्में सामान देने से आ रही हैं। पहले पुराना भुगतान करने के बाद ही अगला सप्लाई देने की शर्त रख रहे हैं। जिससे ग्राम पंचायतों में मनरेगा से कोई बड़ा कार्य नहीं हो पा रहा है। किसी किसी गांव में कच्चा कार्य कराया जा रहा है।
डीसी मनरेगा करूणाकर अदीब ने बताया कि मनरेगा कार्य के भुगतान की प्रक्रिया गतिमान है। भुगतान यथाशीघ्र कराने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है जल्द ही भुगतान हो जाएगा।
कार्य नहीं होने से मजदूरों को काम नहीं:
बकाया भुगतान नहीं होने से गांवों में कार्य भी नहीं हो पा रहा है। जिससे मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। जबकि गेहं की कटाई हो चुकी है और खेत भी खाली हो चुके हैं। इधर जून में मानसून आ जाने के बाद मनरेगा का कार्य बारिश के मौसम में ठप रहेगा। जिससे कई माह तक मजदूरों को काम नहीं मिल पाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
