*👉🔝शोर शराबा मना करने पर दबंगों ने मां-बेटी को पीटा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी (महराजगंज)
News anticruption bharat.
*👉🔝शोर शराबा मना करने पर दबंगों ने मां-बेटी को पीटा*
भिटौली। थाना क्षेत्र के बेलवा बुजुर्ग निवासिनी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर दो युवकों पर मारपीट का आरोप लगाई है। शिकायतकर्ता महिला मुताबिक वह गुरूवार को अपने घर पर थी। लड़की की तबीयत खराब चल रही है। इसी बीच पड़ोसी अपने मकान में लेबर मिस्त्री लेकर कुछ काम करवा रहा था। शोर शराबा हो रहा था।
बीमार बेटी की परेशानी देख वह पड़ोसी से शोर शराबा थोड़ा कम करने के लिए बोली। आरोप है कि वह इसी बात को लेकर वह गाली-गलौज के बाद मारपीट किया। बीच-बचाव करने आई बीमार बेटी को भी मारापीटा। उप निरीक्षक अशोक गिरी ने बताया कि तहरीर मिली है। महिला का मेडिकल कराया जा रहा है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
