*👉🔝*सड़क की गिट्टियां”खोदकर”जेसीबी से कर रहे समतल*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी (महराजगंज)
News anticruption bharat
*👉🔝*सड़क की गिट्टियां”खोदकर”जेसीबी से कर रहे समतल*
महराजगंज। शहर से बागापार तक करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। जेसीबी से सड़क की गिट्टियां खोदकर उसे समतल किया जा रहा है। इस सड़क का काम पूरा होने पर आसपास के गांवों की करीब एक लाख से अधिक की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। इस सड़क पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग की ओर से शहर से बागापार तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए करीब डेढ़ साल पहले डीपीआर तैयार किया था। इसे शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया था। शासन स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई और अब सड़क निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत कर दी गई है। इस सड़क के बनने से बागापार, बेलवाकाजी, कवलदह विजयपुर, बरगदवा राजा, सलामतगढ़, आराजी जगपुर, केवलापुर खुर्द, परासखाड़, नाथनगर, बेलभरिया, कम्हरिया कला, बरवाराजा, बरईपट्टी, चैनपुर, रामपुर बुजुर्ग, लखिमा थरुआ, कटहरा, समरधीरा खालिकगढ़, अमहवा, गौहरपुर, पुरंदरपुर, मोहनापुर, बरगदवा रामसहाय, मुड़िला, हरमंदिर, लेहड़ा जैसे दर्जनों गांवों के लोगों को जिला मुख्यालय, जिला अस्पताल, दीवानी न्यायालय और अन्य सरकारी कार्यालयों में अपने जरूरी काम लेकर पहुंचने में सुविधा होगी।
प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन डीपी सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और तय समय सीमा में कार्य पूरा करने का प्रयास होगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
