*जन समस्याओं के समाधान में भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन अब मैदान में*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जन समस्याओं के समाधान में भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन अब मैदान में*
पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तेजपाल सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में जनहित की समस्याएं जैसे पत्रकारों को सच्चाई लिखने पर मुकदमा दर्ज होना,पुलिस प्रशासन की मनमानी,प्राइवेट हॉस्पिटल की मनमानी ,निजी स्कूलों की मनमानी, अवैध पेड़ों की कटाई,किसानों का शोषण, देश के अन्नदाता किसानों का कर्ज माफ , खाद्य पदार्थों में मिलावट, बिना रिश्वत के काम ना होना , इन सभी समस्याओं का निवारण जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी हो सकता है लेकिन जिले के प्रशासनिक अधिकारी नींद से नहीं जाग रहे इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर प्रत्येक जिले के डीएम साहब पुलिस अधीक्षक जी को ज्ञापन देने की तैयारी की जा रही है
( यह सारी समस्याएं सभी के साथ है अगर आप इन सभी समस्याओं का समाधान चाहते हैं तो पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन की pspf.in इस वेबसाइट पर जाकर फॉर्म फिल क़रके 1 साल के लिए फ्री आई लेकर इस संघर्ष का हिस्सा बने इतिहास गवाह है बिना संघर्ष करें कुछ नहीं मिलता जीवन में अगर कुछ करना है तो उसके लिए संघर्ष करना ही पड़ेगा वरना आने वाले समय में इतना भ्रष्टाचार हो जाएगा कि इंसान सकून से जी नहीं पाएगा
फॉर्म फिल करने के मात्र 10 मिनट बाद अपना आई कार्ड तथा अपना नियुक्ति पत्र अपने व्हाट्सएप पर पाएं
( नोट _ इस फॉर्म को वही फिल करें जो एक दूसरे की मदद करने में विश्वास रखते हैं संगठन से जुड़े किसी भी साथी को कोई परेशानी होती है तो हमेशा उसका साथ देने वाले होने चाहिए देखा गया है कि संगठन में अधिकतर लोग नाम के लिए जुड़ते हैं और किसी साथी को कोई परेशानी होती है तो बहाना बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं परेशानी में डर कर भागने वाले साथी इस संगठन से दूर रहे)
( राष्ट्रीय अध्यक्ष)
(डॉक्टर तेजपाल सिंह एडवोकेट)
( बिजनौर उत्तर प्रदेश ),,

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
