*👉🔝पूर्व प्रधान और तत्कालीन सचिव पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी (महराजगंज)
News anticruption bharat
*👉🔝पूर्व प्रधान और तत्कालीन सचिव पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप*
जिलाधिकारी अनुनय झा ने उपजिलाधिकारी नौतनवा को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है कि वे पूर्व ग्राम प्रधान शब्बीर अहमद और तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी मिलिंद चौधरी से 1795450 रुपये की वसूली कराकर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा में भुगतान कराएं। पत्र में बताया गया कि ग्राम पंचायत में 136 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण अधूरा पाया गया है। इसके लिए 16,32,000 की धनराशि जारी की गई थी।
इसके अलावा गांव में प्रस्तावित सात सोलर लाइट भी नहीं लगाई गई थी। इस पर 1,63,450 रुपये का खर्च निर्धारित किया गया था। कुल मिलाकर 17,95,450 की सरकारी राशि का दुरुपयोग पाया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया ने इस धनराशि की आधी रकम 8,97,725 पूर्व प्रधान शब्बीर अहमद से भू-राजस्व के बकाए कि भांति वसूल करने और शेष आधी शि तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी मिलिंद चौध वेतन से वसूलने का निर्देश लिया गया था।
इसके बावजूद पूर्व प्रधान व तत्कालीन सचिव ने अब तक यह धनराशि जमा नहीं की गई। डीएम ने इस प्रकरण की गंभीरता से संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी नौतनवा को निर्देश दिया है कि उक्त धनराशि की वसूली भू-राजस्व बकाया के रूप में की जाए। उसे समयबद्ध रूप से सरकारी खाते में जमा कराकर प्राप्ति रसीद जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रस्तुत की जाए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
