*।।जम्मू कश्मीर में मारे गए निर्दोष हिंदुओं के एक-एक बूंद खून का बदला लेगा भारत, थर्रा उठेगी दुश्मन की धरती –नरसिंह पाण्डेय*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*।।जम्मू कश्मीर में मारे गए निर्दोष हिंदुओं के एक-एक बूंद खून का बदला लेगा भारत, थर्रा उठेगी दुश्मन की धरती –नरसिंह पाण्डेय*
नौतनवा महाराजगंज। मंगलवार की देर शाम जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए हिंदुओं के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जम्मू कश्मीर की धरती पर गिरे निर्दोष हिंदुओं के एक-एक बूंद खून का बदला भारत लेगा भारतीय सेना की कार्रवाई से दुश्मन देश की धरती थर्रा उठेगी यह नजारा भारत ही नहीं पूरा विश्व देखेगा। भारत का हर नागरिक इस दिन की प्रतीक्षा कर रहा है। जनता को अपने देश की सरकार पर पूरा भरोसा है। भारत की सेना बुर्के की आड़ में वार नहीं करती बल्कि सीना ठोक कर दुश्मन के सीने पर वार करती है। भारत का हर नौजवान अपने सीने पर वार को सहने की शक्ति रखता है। बुर्के की आड़ में छिपकर वार करने वाला कभी बहादुर नहीं हो सकता उसे कायर और नपुंसक कहा जाता है। हमारे देश का नौजवान कायर और नपुंसक नहीं है हम सीना ठोकर सामने से वार करते हैं। यह हिंदु शूरवीरों का इतिहास है श्री पाण्डेय ने यह भी कहा कि भारत कमजोर नहीं रह गया है यह पूरी तरह से सशक्त और मजबूत हो चुका है। और दुश्मनों को करारा जवाब देने की शक्ति रखता है । जिस तरह से जम्मू कश्मीर की धरती हिंदुओं के रक्त से रंजित हुई है ठीक उसी तरह से दुश्मन देश की धरती रक्त रंजित हो उठेगी । मुझे विश्वास है भारत की सेना अपने हिंदुओं की हत्या का बदला लेकर इस गम को खुशियों में बदल देगें।।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
