*43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर द्वारा सीमा पर नेपाल ए.पी.एफ के साथ संयुक्त गस्ती कर की जा रही निगरानी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर द्वारा सीमा पर नेपाल ए.पी.एफ के साथ संयुक्त गस्ती कर की जा रही निगरानी*
हाल ही में हुए जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर दिनांक 26.04.2025 को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों द्वारा नेपाल ए.पी.एफ के साथ सीमाई क्षेत्र में संयुक्त गस्ती किया गया I 43वी वाहिनी एस.एस.बी द्वारा नेपाल ए.पी.एफ, नेपाल पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ लगातार संयुक्त गस्ती कर सीमाई क्षेत्र की निगरानी किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य सीमा पर असामाजिक तत्वों द्वारा अप्रिय घटना के मंसूबे को असफल कर सीमाई क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखना, अवैध तस्करी पर अंकुश लगाना, किसी तीसरे देश के नागरिक के अवैध घुसपैठ को नाकाम करना और स्थानीय लोगो के दिलों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है I एस.एस.बी द्वारा भारत से नेपाल व नेपाल से भारत आने-जाने वाले व्यक्तियों, उनके सामानों और वाहनों की गहन जाँच के उपरांत ही आवागमन की अनुमति दी जा रही है I इसी क्रम में आज सीमा चौकी ककरहवा के निरीक्षक राकेश मणिपाल के नेतृत्व में नेपाल ए.पी.एफ साथ संयुक्त गस्ती किया गया I इस दौरान सीमा चौकी प्रभारी व एस. एस. बी के जवानों के साथ साथ नेपाल ए.पी.एफ से निरीक्षक नर वशिष्ट के साथ अन्य 07 कार्मिक शामिल रहे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
