*किसानों के हक पर डांका,लेखपाल गुलशन भारती निलम्बित*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*किसानों के हक पर डांका,लेखपाल गुलशन भारती निलम्बित*
सतीश त्रिपाठी।
आनन्दनगर । फरेंदा तहसील क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां तैनात लेखपाल गुलशन भारती को गंभीर अनियमितताओं के चलते निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा गुजरौलिया में आई बाढ़ के दौरान किसानों की फसल क्षति के नाम पर वितरित की गई सरकारी सहायता राशि में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई थी। आरोप है कि लेखपाल ने सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए अपात्र व्यक्तियों को भी राहत राशि बांटी, जबकि वास्तविक पीड़ित किसानों को उनके नुकसान के अनुरूप सहायता नहीं मिल सकी। इस संबंध में ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी, जिसके बाद जांच बैठाई गई। जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लेखपाल गुलशन भारती को निलंबित कर दिया।
गौरतलब है कि ग्राम प्रधान सोनू सिंह ने इस संबंध में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें वर्ष 2024-25 के दौरान आई भारी बाढ़ में कृषकों की फसल क्षति के मुआवजे के वितरण में गड़बड़ी और शासकीय धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था।
इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार फरेंदा द्वारा जांच कराई गई। तहसीलदार की रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया यह पुष्टि हुई कि राजस्व ग्राम गुजरौलिया में राहत पोर्टल के माध्यम से कृषि निवेश सहायता के लिए किए गए फीडिंग कार्य में कई अपात्र व्यक्तियों का भी चयन किया गया था। राजस्व लेखपाल गुलशन भारती ने इस लापरवाही के चलते ऐसे लोगों को भी सरकारी राहत राशि का भुगतान कर दिया गया, जो इसके हकदार नहीं थे।
मामले में आरोपी पाए जाने पर लेखपाल गुलशन भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है। इस घटना के बाद तहसील क्षेत्र में प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
