*झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से एक व्यक्ति की हुई मौत,डॉक्टर मौके से हुआ फरार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से एक व्यक्ति की हुई मौत,डॉक्टर मौके से हुआ फरार*
खबर जनपद औरैया से अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा अटसू में आज फिर एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक व्यक्ति की जिंदगी छीन कर मौके से हुआ फरार!
यह घटना जगदीश यादव पुत्र जंग बहादुर उम्र करीब 75 वर्ष निवासी ग्राम बारेपुर पोस्ट भदसान ईलाज के लिए आए। झोलाछाप डॉक्टर शंभू दयाल राजपूत के यहां बारेपुर निवासी राजन पुत्र स्वर्गीय भारत सिंह ईलाज के लिए साथ में आए हुए थे।
डॉक्टर सब ने मरीज का हाथ देखकर दवा का पर्चा परिजन के हाथ में थमा कर मेडिकल से दवा लेने के लिये कहा! परिजन द्वारा मेडिकल से दवा लेकर आया ही था!
डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने
से मरीज की हालत बिगड़ती चली
गई!
और थाड़ी ही देर मे मरीज की मौत हो गई
मरीज की मौत होने से परजनों में कोहरा मच गया
परिजनों ने डॉक्टर को रुकने को कहा
तो डॉक्टर ने गाड़ी लेकर आता हूं
कहकर घटनास्थल से रफू चक्कर हो गया!
डॉक्टर को घटनास्थल से फरार होते देख
परिजनो ने 112 डायल कर पुलिस
को सूचना दी। सूचना मिलते ही
घटनास्थल पर पहुंचकर जांच
पड़ताल में जुटी ।झोलाछाप डॉक्टर
अपना क्लीनिक छोड़कर भागने मे
हुआ सफल! मौके पर परिजनों में
आक्रोश देखने क़ो मिला।परिजन
झोला छाप डाक्टर के खिलाफ
कार्यवाही की कर रहे मांग । पुलिस ने
शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम
के लिए भेजा। अजीतमल कोतवाली
प्रभारी ने बताया कि तहरीर के
आधार पर कार्य वाही की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
