*छत की कुंडी से लटकती मिली युवती का शव,मचा हड़कंप*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*छत की कुंडी से लटकती मिली युवती का शव,मचा हड़कंप*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
स्थानीय थाना सिंदुरिया क्षेत्र ग्राम सभा पतरेगवां टोला अरनहवा में दिनांक 29/4/2025 दिन मंगलवार की रात एक युवती ने दुपट्टे से छत की कुण्डी से लटक कर जान देने के मामला प्रकाश में आया है। सिंदुरिया क्षेत्र के पतरेगवां टोला अरनहवा गांव में एक युवती ने घर के अंदर दुपट्टे का फंदा बनाकर छत की कुण्डी से फांसी लगा ली। संजना की शादी एक वर्ष पूर्व श्याम देउरवा थाना के नेबुइआ के चंदन के साथ हुआ था। ग्रामीण बताते हैं कि अभी बीते 10 अप्रैल को एक शादी में अपने मायके अरनहवां आई थी। सब कुछ ठीक चल था। एक सप्ताह उसका पति चंदन भी गुजरात से घर आया था वह भी शादी में आया था और वह पत्नी के साथ एक सप्ताह उसके साथ अपने ससुराल में रहा तथा दो दिन पूर्व गुजरात कमाने चला गया। उधर मंगलवार की रात संजना भोजन करने के बाद सोने गई और कमरे दुपट्टे के सहारे लटक गई। सुबह जब कोई चहल-पहल नहीं दिखा तो उसके बाबा घर में देखें तो संजना घर में कुण्डी से लटकी मिली। इस संबंध में सिंदुरिया थानाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया की घटना की सूचना मृतका के बाबा द्वारा प्राप्त हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
