*अवैध रूप से बने मस्जिद और मदरसों को बचाने का कार्य न करें प्रशासन –नरसिंह पाण्डेय*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*अवैध रूप से बने मस्जिद और मदरसों को बचाने का कार्य न करें प्रशासन –नरसिंह पाण्डेय*
नौतनवा महाराजगंज। उत्तर प्रदेश की सरकार भारत और नेपाल की सीमा से सटे 10 किलोमीटर के अंदर अवैध रूप से बने मस्जिद और मदरसों की जांच कर जो कार्यवाही कर रही है वह राष्ट्र हित व जनहित में है। अब तक महाराजगंज जनपद में अवैध रूप से बने कई मस्जिद और मदरसों को जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि से बेदखल किया है।इससे जनता में काफी प्रसन्नता है। उक्त बातें हिंदू युवा वाहिनी की पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी तमाम मस्जिद और मदरसे नौतनवा तहसील में ऐसे हैं जिन्हें बेदखल नहीं किया गया है जबकि बेदखली की कार्रवाई का आदेश कई वर्ष पूर्व हो चुका है जिसमें लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभा हथियागढ़ तथा बैरवा बनकटवा और नौतनवा ब्लाक के शेखुआनी ग्राम सभा के नवड़ीहवा चौराहे पर स्थित चर्चित मदरसा शामिल है। जिला प्रशासन को इसे संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
