*सीवान के लाल नर्मदेश्वर तिवारी बने भारतीय वायु सेना के नए वाइस चीफ*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सीवान के लाल नर्मदेश्वर तिवारी बने भारतीय वायु सेना के नए वाइस चीफ*
सीवान जिले के गुठनी प्रखंड के सीकलपुर गांव के हैं मूल निवासी
सीवान। जिले की प्रतिभाओं और व्यक्तित्व ने समय समय पर अपनी उपलब्धियों से सीवान को गौरव की अनुभूति कराई है। इसी कड़ी में अगला नाम एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी का जुड़ा है। उन्हें भारतीय वायुसेना का नया वाइस चीफ नियुक्त किया गया है। इस समय जब पहलगाम में शर्मनाक आतंकी करतूत के बाद भारत और पाकिस्तान जंग के मुहाने पर खड़े हैं, ऐसे में यह नियुक्ति विशेष मायने रखती है। पहलगाम हमले के बाद बने तनाव के बीच भारतीय सेना में बड़े बदलाव हुए हैं। एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारतीय वायुसेना (IAF) के नए वाइस चीफ होंगे। वे 1 मई को एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर की जगह लेंगे। धारकर 30 अप्रैल को 40 साल से ज्यादा की सर्विस के बाद रिटायर्ड हो रहे हैं। एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी सीवान जिले के गुठनी प्रखंड के श्रीकलपुर गांव के मूल निवासी हैं। अपने लाल की गौरवशाली उपलब्धि पर पूरा सीवान जिला हर्षित है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
