*निचलौल में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*निचलौल में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के छितौना गांव में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए धर्मस्थल को हटा दिया गया है। राजस्व निरीक्षक मनीष पटेल ने बताया कि छितौना गांव में गाटा संख्या 323 की भूमि ग्राम सभा के नाम दर्ज है।
धर्मस्थल बनाकर कब्जा किया
इस भूमि के 0.036 हेक्टेयर हिस्से पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से धर्मस्थल बनाकर कब्जा कर लिया था। राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया। कब्जाधारियों को चेतावनी दी गई है कि वे दोबारा कब्जा न करें।
प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल मौके पर स्थिति शांतिपूर्ण है। राजस्व विभाग और पुलिस की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है। कार्रवाई के दौरान हल्का लेखपाल अजय कसौधन और शीतलापुर पुलिस चौकी इंचार्ज हौसिला प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
