*बिना मान्यता के मिले छह मदरसे बंद*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बिना मान्यता के मिले छह मदरसे बंद*
(प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी)
महराजगंज में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल ने मदरसों की जांच की। इस दौरान छह मदरसे बिना मान्यता के पाए गए। उन्हें नोटिस देकर बंद करने का निर्देश दिया गया। ये मदरसे इस्लाहुल मुसलमीन,.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल ने गुरुवार को मदरसों की जांच की। इसमें छह मदरसे बिना मान्यता के चलते मिले। इस पर उन्हें नोटिस देकर बंद करने का निर्देश दिया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल ने बताया कि मदरसा इस्लाहुल मुसलमीन जमुहाना झिंगटी, मदरसा गौसिया रिजविया अहले सुन्नत जियाउल उलूम पड़ौली, मदरसा अरबिया उलूम अरजी महुअवा, मदरसा अरबिहया मोहम्द मिस बाहुल उलूम परसा मलिक, मकतब तालीमी कुरान बगहा, मदरसा यार अलविया अहले सुन्नत फैजुल उलू खैरहवा दुबे झिंगटी के निरीक्षण में ये सभी मदरसे बिना मान्यता के मिले हैं। इन सभी को नोटिस देकर बंद करने को कहा गया है।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली चौराहे के पास विगत कई वर्षों से बिना मान्यता के चल रहे मदरसा को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महराजगंज के नेतृत्व में मंगलवार को सील कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली चौराहे के पास बिना मान्यता के मदरसा कई वर्षों से चल रहा था। जिसे लगभग दो वर्ष पूर्व बंद करने की हिदायत दी गई थी, लेकिन मदरसा का संचालन जारी था। इसकी जानकारी होने पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महराजगंज नीरज अग्रवाल के नेतृत्व में सील कर दिया गया। नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महराजगंज के साथ हरदीडाली गांव में बिना मान्यता के चल रहे मदरसा को सील किया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
